केंद्र सरकार के कर्मचारी महंगाई भत्ते का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जो कि जनवरी 2021 से बकाया है। ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (All India Consumer Price Index (AICPI) डेटा रिलीज के मुताबिक, जनवरी से जून 2021 की अवधि के लिए कम से कम 4 फीसदी DA बढ़ने की उम्मीद की जा सकती है।
लेकिन केंद्र सरकार के कर्मचारियों को जुलाई 2021 में दोहरी राहत मिल सकती है। क्योकि केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए DA बहाल करने की उम्मीद है। बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के चलते सरकार ने DA पर रोक लगा दी थी।
रिटायर्ड केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए भी अच्छी खबर है, क्योंकि उनका भी Dearness Relief (DR) बहाल हो जाएगा। यह केंद्र सरकार के करीब 52 लाख कर्मचारियों और 60 लाख पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर है।
7 वें CPC में केंद्र सरकार के कर्मचारियों के मासिक वेतन में अच्छी खासी वृद्धि होगी। मौजूदा समय में DA बेसिक सैलरी का 17 फीसदी है। जब इसमें बढ़ोतरी 17 से 28 फीसदी (17+3+4+4) होगा। तो सैलरी काफी इजाफा होगा। इसमें जनवरी से जून 2020 के लिए 3 फीसदी, जुलाई से दिसंबर 2020 के लिए घोषित 4 फीसदी और जनवरी से जून 2021 तक 4 फीसदी DA मिलने की उम्मीद है। हालांकि, 2.57 का 7 वां CPC फिटमेंट फैक्टर है जिसे बेसिक सैलरी में DA से गुणा किया जाता है।