महासमुंद। विधायक हमर द्वार अभियान के तहत संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर को अपने बीच पाकर वार्डवासियों में न केवल उत्साह है बल्कि अपनी मांगों को लेकर सामने आ रहे हैं। वहीं वार्ड भ्रमण के दौरान वार्डवासियों की समस्याओं का त्वरित किया जा रहा है।

इसी तारतम्य में संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने वार्ड नंबर 2, 3, 4, 10 में पहुंचकर वार्डवासियों की समस्या सुनीं। कांग्रेस भवन से कांग्रेसजनों का काफिला एकता चैक होते इमलीभाठा पहुंचा। बाद इसके शारदा मंदिर में पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की खुशहाली की कामना की गई। वार्डभ्रमण के दौरान वार्डवासियों ने अपनी मांगे भी रखी। जिसे गंभीरता से लेते हुए संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने मौके पर मौजूद नगरपालिका के कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए। वार्ड नंबर दो के पार्षद राहुल चंद्राकर ने संसदीय सचिव को मांगपत्र सौंपकर रावण दहन स्थल पर चबूतरा निर्माण व पेवर ब्लाक लगाने, मुक्तिधाम से बेमचा रोड हनुमान मंदिर तक सीसी रोड निर्माण, भोई समाज भवन से पुरूषोत्तम चंद्राकर के मकान तक नाली निर्माण सहित बांध में पचरी निर्माण व सौंदर्यीकरण की मांग की।

जिस पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने उचित पहल करने की बात कही। इसी तरह वार्डवासियों ने विश्वनाथन घर के पास इमलीभाठा मेन नाली के रिपेयरिंग की मांग की। वार्डवासी महेश निर्मलकर ने बिजली तार हटाने की मांग करते हुए बताया कि उनके घर के उपर से बिजली तार है जिससे आए दिन स्पार्किंग होती है। जिससे दुर्घटना की शिकायत बनी रहती है। वहीं राधा कृष्ण मंदिर के पास रहने वाले पुरनलाल देवांगन ने भी बिजली तार को हटाने ध्यानाकर्षित कराया।

उन्होंने बताया कि बिजली तार के कारण वे मकान नहीं बना पा रहे हैं। कई बार इस दिशा में ध्यानाकर्षित कराने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिस पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।

इस दौरान प्रमुख रूप से जनपद अध्यक्ष भागीरथी चंद्राकर, जिला प्रभारी महामंत्री हरदेव ढिल्लो, शहर अध्यक्ष जसबीर ढिल्लो, उपाध्यक्ष नगरपालिका कृष्णा चंद्राकर, नेता प्रतिपक्ष नगर पालिका श्रीमती राशि महिलांग, दिलीप चंद्राकर, बबलू हरपाल, राजेंद्र चंद्राकर, हार्दिक सोना, प्रदीप चंद्राकर, आवेज खान, राजेश जैन, सुरेश द्विवेदी, राजा कोसा, जाकिर रजा, अजय थवाईत, संतोष ठाकुर, लोकनाथ साहू, ढेलू निषाद, हेमलता राजपूत, प्रतिभा गोस्वामी, यशोदा ध्रुव, सती चंद्राकर, श्वेता गुप्ता, साधना सिंह नैनी, उषा भारती, रंजना साहू, एल्डरमेन सुनील चंद्राकर, जावेद चैहान, पुनीत पटेल, पार्षद निखिलकांत साहू, अमन चंद्राकर, कुमारी बाई, राजेश नेताम, मिंदर चावला, विजय साव, खिलावन बघेल, शकील खान, सोमेश दवे, व्यंकटेश चंद्राकर, शुभम चंद्राकर, आरिश अनवर, इमरान कुरेशी, सोहेल खान, अब्दुल जावेद, बसंत चंद्राकर, दासु देवार, दीपक चंद्राकर, ब्रिजेन बंजारे, अनवर हुसैन, वीरेंद्र महंती इदरीश भाई, संतोष ठाकुर, रईस अख्तर, रवि सिंह ठाकुर, मोहम्मद मंसूर, साहिल कुमार, देवानंद जलक्षत्री, प्रेम लाल ध्रुव, तजल्ला, सुजीत ठाकुर, पप्पु साहू, शाहिद, अजय भोई, सत्या जलक्षत्री, पुरुन यादव, हेमंत साहू, फिरोज आदि मौजूद थे।

  • Website Designing