कोरबा (आईपी न्यूज)। गोवा में 24- 25 नवम्बर को द्वितीय अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतिस्पर्धा- 2019 का आयोजन हुआ। इसमें इंडस पब्लिक स्कूल, दीपका से खेल शिक्षिका आभा मिंज के दिशा-निर्देशन में छत्तीसगढ़ फुटबाल टीम के लिए तीन खिलाड़ी एवं योगा दल ने भागीदारी की। योगा की प्रतियोगिता में अन्य राज्यों से आए प्रतिभागियों से कड़ा मुकाबला करते हुए आईपीएस की कक्षा नवमीं की छात्रा स्नेहा सिंह ने स्वर्ण पदक हासिल किया। जबकि कक्षा नवमीं की ही छात्रा सालहिन अख्तर को रजत पदक मिला। फुटबाल में छत्तीसगढ़ की टीम ने रजत पदक प्राप्त किया। इस टीम में आईपीएस के तीन खिलाड़ी वंश मलिक, रमन पात्रा तथा अकुल कुमार शामिल थे।
स्कूल की एक बड़ी उपलब्धि, खेल तनाव से उबारने में मदद करता है
विद्यालय के प्राचार्य डाॅ. संजय गुप्ता ने कहा कि विद्यार्थी देश के युवा हैं, और वे खेल गतिविधियों द्वारा और अधिक लाभान्वित हो सकते हैं। वे और अधिक अनुशासित, स्वस्थ, सक्रिय, समयनिष्ठ हो सकते हैं और आसानी से व्यक्तिगत व पेशेवर जीवन में किसी भी कठिन स्थिति के साथ सामना कर सकते हैं। खेलों में नियमित रुप से शामिल होना आसानी से चिंता, तनाव और घबराहट से उबरने में मदद करता है।

  • Website Designing