इक्वेटोरियल गिनी में एक सैन्य अड्डे पर हुए कई विस्फोटों में मृतकों की संख्या बढ़कर 98 हो गई है। वहां के स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज यह जानकारी दी।

इस मध्य अफ्रीकी देश के रक्षा मंत्रालय के अनुसार विस्फोटों में कम से कम 615 लोग घायल हुए हैं। तटीय शहर बाटा के नोकोनटोमा सैन्य अड्डे पर आग लगने से विस्फोट शुरू हुआ।

राष्ट्रपति टेओडोरो ओबियांग न्गुएमा ने इस दुर्घटना के लिए विस्फोटक पदार्थ डायनामाइट से निपटने में लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि धमाकों से बाटा शहर में लगभग सभी घरों और इमारतों को नुकसान पहुंचा है।

वहां की सरकार ने तलाशी और बचाव के प्रयासों तथा पुनर्निर्माण के लिए अंतर्राष्ट्रीय मदद की गुहार लगाई है। चौदह लाख की कुल आबादी के अधिकांश लोग वहां गरीबी में जीवन बसर करते हैं।

  • Website Designing