विजयवाड़ा। मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी (YS Jagan Mohan Reddy) ने विशाखा स्टील प्लांट (Visakha Steel Plant) मुद्दे पर एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को पत्र लिखा है। उन्होंने केंद्र से स्टील प्लांट का निजीकरण नहीं करने और अपना फैसला बदलने की अपील की। इस पत्र में सीएम जगन ने प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के लिए उनका अपॉइंटमेंट मांगा, साथ ही यह भी लिखा कि वे अपने साथ एक टीम के अलावा विशाखा स्टील प्लांट के कर्मचारी यूनियन के नेता को भी लाएंगे।

सीएम जगन ने इस पत्र में हाल ही में जारी निर्मला सीतारमन (Nirmala Sitaraman) के बयान पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि “केंद्र का बयान गंभीर चिंता का विषय है। विशाखा स्टील प्लांट आंध्र के लोगों की भावनाओं से जुड़ा विषय है। यहां के लगभग 20,000 परिवार सीधे स्टील प्लांट पर ही निर्भर हैं। हमें मिलने का समय देंगे तो हम अपने साथ कर्मचारी यूनियन के नेता के लोगों को भी लाएंगे। साथ ही यह भी बताना चाहते हैं कि आपको निजीकरण के इस मुद्दे पर फिर से विचार करना चाहिए और इसे वापस ले लेना चाहिए।

  • Website Designing