आसनसोल (IP News). मंगलवार को ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के काजोड़ा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली परासकोल ईस्ट कोलियरी में चाल गिरने से स्टोरिंग में काम करने वाले एक श्रमिक की मौत हो गई। इस घटना के बाद श्रमिकों में प्रबंधन के प्रति आक्रोश उत्पन्न हो गया। श्रमिकों का कहना था कि प्रबंधन की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ।

जानकारी के अनुसार घटना दोपहर 12 बजे के आसपास की है। बताया गया है कि परासकोल ईस्ट कोलियरी में श्रमिक काम कर रहे थे। इसी दौरान कोयले का एक विशाल टुकड़ा श्रमिकों पर आ गिरा। इसके नीचे तीन श्रमिक दब गए। गोपाल गोप नाम का 42 वर्षीय श्रमिक की मौके पर ही मौत हो गई। दो अन्य श्रमिकों को गंभीर चोट आई। घटना के बाद मौके पर श्रमिकों का जमावड़ा हो गया। घटना के लिए कोलियरी प्रबंधन को दोषी ठहराया गया। श्रमिकों का कहना था कि खदान क्षेत्र में सुरक्षा के उचित उपाय नहीं किए गए हैं। मृतक श्रमिक के आश्रित को नौकरी और मुआवजा की मांग की गई।

  • Website Designing