उधमपुर- श्रीनगर- बारामूला रेल लिंक परियोजना का कार्य प्रगति पर है और इस राष्ट्रीय परियोजना के दो सौ 72 किलोमीटर में से एक सौ 61 किलोमीटर मार्ग का काम पूरा हो जाने के बाद इसे शुरू कर दिया गया है। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने आज जम्मू में दूरदर्शन समाचार से विशेष बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि परियोजना के पहले दो चरण में एक सौ 36 किमी लंबे काजीगुंड-बारामूला और बनिहाल – काजीगुंड तथा 25 किलोमीटर लंबे दूसरे चरण में ऊधमपुर- कटरा का काम पूरा करके इसे शुरू किया जा चुका है। उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने कहा कि वर्तमान में इस परियोजना कटरा – बनिहाल खंड के तीसरे चरण का काम जारी है और ये इस परियोजना का सबसे कठिन हिस्सा है। उन्होंने कहा कि 28 हजार करोड़ रुपए की इस परियोजना का काम 2022 के अंत तक पूरा हो जाने की आशा है। उन्‍होंने कहा कि इस सम्‍पूर्ण परियोजना का काम सम्‍पन्‍न होने पर इसे  21वीं सदी का एक बड़ा इंजीनियरिंग आश्‍चर्य कहा जा सकेगा।

  • Website Designing