कोरबा (आईपी न्यूज)। हसदेव ताप विद्युत गृह कोरबा पश्चिम में औद्योगिक संरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया। इस दौरान कोरबा पश्चिम के सुरक्षा विभाग द्वारा अधिकारियों कर्मचारियों एवं श्रमिकों के कार्यस्थल पर सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा मानकों के परिपालन पर जागरूकता हेतु कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। कविता, नारा, भाषण प्रतियोगिताओं में संयंत्र में कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों एवं ठेका श्रमिकों ने बढ़- चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिताएं चार श्रेणियों में विभाजित थीं। इसमें अधिकारी वर्ग, तकनीकी कर्मचारी वर्ग, कार्यालयीन कर्मचारी एवं ठेका श्रमिक वर्ग से कर्मचारियों को सम्मिलित किया गया।
मंगलवार को समापन समारोह में प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया। ‘गर्म राख संरक्षा‘ विषय पर ’नारा प्रतियोगिता में अधिकारी वर्ग से रूमा पॉल प्रथम, प्रीति गुप्ता द्वितीय स्थान, तकनीकी कर्मचारी वर्ग से विशाल सिंह कंवर प्रथम, आरके जैस द्वितीय, राजेश कुमार चैधरी तृतीय, कार्यालयीन कर्मचारी वर्ग से रामेश्वरी पैकरा प्रथम, क्षमा कंवर एवं सुनीता मुखर्जी द्वितीय, प्रशांत कुमार निर्मलता तृतीय स्थान पर रहे। ‘ऊंचाई पर कार्य संरक्षा‘ विषय पर कविता प्रतियोगिता में अधिकारी वर्ग से प्रीति गुप्ता प्रथम, दीपक ठाकुर द्वितीय, गायत्री महिलांगे तृतीय, तकनीकी कर्मचारी वर्ग से डीआर सूर्यवंशी प्रथम, आरके जैस एवं राजेश चैधरी संयुक्त रूप से द्वितीय, विशाल सिंह कंवर तृतीय, कार्यालयीन कर्मचारी वर्ग से क्षमा कंवर प्रथम, एचएन राठौर द्वितीय, ठेका श्रमिक वर्ग से कार्तिक दास महंत प्रथम स्थान पर रहे। ‘भोपाल गैस कांड की भूल‘ विषय भाषण प्रतियोगिता में ’अधिकारी वर्ग से आईएस अंसारी प्रथम, दीपक देशमुख द्वितीय, प्रीति गुप्ता तृतीय स्थान पर रहे। अन्य प्रतिभागियों को भी सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। अधिकारी वर्ग से दिव्या गड़पाले, एसके पाटीदार, कुनाल रंजन, रिचा क्षेत्रपाल, पीपी कुजुर, आरएस पैकरा, विनय कर, तकनीकी कर्मचारी वर्ग से राजेंद्र पांडे, शिव यादव, कृपा राम पटेल, ठेका श्रमिक वर्ग से भगत राम साहू, विश्वास तांडी आदि ने सहयोग प्रदान किया। निर्णायक मंडल में आरके साव अधीक्षण अभियंता (एस एंड एससी), वीके निमजा अधीक्षण अभियंता (हसदेव बांगो जल विद्युत संयंत्र), कार्यपालन अभियंता द्वय एएस मरावी, गायत्री महिलांगे एवं डॉ. मंजुला साहू शामिल थीं।
सुरक्षा उपकरणों के इस्तेमाल पर दिया बल
पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह में अतिरिक्त मुख्य अभियंता एवं कारखाना प्रबंधक सुनील नायक ने समापन समारोह के मुख्य अतिथि की आसंदी से सुरक्षा मानकों के अनुसार सुरक्षा उपकरणों के साथ कार्य करने पर विशेष बल देते हुए अपने सेवाकाल में कभी भी बिना हेलमेट एवं सेफ्टी जूते के कार्य पर नहीं आने के बारे में बताते हुए सुरक्षा नियम के संपूर्ण परिपालन की अपील की। विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त मुख्य अभियंता संदीप श्रीवास्तव ने भी सुरक्षा उपकरणों की आवश्यकता एवं उनके लाभ के विषय में विस्तार से बताया। कार्यक्रम का संचालन रविंद्र साहू ने किया। आभार प्रदर्शन सुरक्षा विभाग की सहायक अभियंता माया सिंह ने व्यक्त किया।

  • Website Designing