कोरबा (IP News). देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादन कंपनी एनटीपीसी ने दुलंगा कोयला खदान से व्यवसायिक खनन शुरू कर दिया है। यह खदान ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में स्थित है। दुलंगा में 196 मिलियन टन कोल डिपाॅजिट है। एनटीपीसी द्वारा सालाना 7 मिलियन टन का कोयला उत्पादन किया जाएगा। दुलंगा माइंस से उत्पादित कोयला एनटीपीसी के 1600 मेगावाट क्षमता वाले डार्लीपाली संयंत्र को जाएगा।

यहां बताना होगा कि एनटीपीसी को 10 कोल ब्लाॅक Dulanga, Pakri-Barwadih, Chatti-Bariatu and Chatti- Bariatu (South), Kerandari, Dulanga, Talaipalli, Banai, Bhalumuda, Mandakini-B and Badam का आबंटन हुआ है।

  • Website Designing