कोरबा (IP News). एनटीपीसी कोरबा के समीपस्थ सहयोगी ग्रामों के ग्रामीणों को कोरोना बीमारी से सुरक्षा प्रदान करने के लिए कोरबा कोरोना प्रतिरोधक दवाइयों का वितरण ग्रामवासियों की उपस्थिति में कार्यकारी निदेशक अश्विनी कुमार त्रिपाठी द्वारा किया गया। दवा वितरण कार्य का शुभारंभ करते हुए श्री त्रिपाठी ने कहा कि अभी तक कोरोना बीमारी के इलाज के लिए किसी भी देश में कोई भी पुख्ता औषधि का आविष्कार नहीं हुआ है। वर्तमान में जो भी व्यक्ति इस संक्रमण की चपेट में आ रहा है उसका इलाज भी इसी बीमारी से मिलते-जुलते बीमारी की दवाइयों से किया जा रहा है। एक जिम्मेदार और सामाजिक सरोकार को सर्वोपरि मानते हुए एनटीपीसी कोरबा ने ग्रामीणों को कोरोना बीमारी से बचाव हेतु प्रतिरोधी दवाइयों का वितरण करने का निर्णय लिया और आज इसका शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर एम रघुराम, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), बीके मिश्रा, महाप्रबंधक (चिकित्सा), आर के साहू, अपर महाप्रबंधक (सीएसआर), मनोरंजन सारंगी, विभागाध्यक्ष (मानव संसाधन), एनटीपीसी हॉस्पिटल के सभी डॉक्टर एवं सीएसआर विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।

  • Website Designing