बिलासपुर (IP News). एनटीपीसी, सीपत के राखड़ बांध से रिसाव ने ग्राम रलिया के लोगों की समस्या बढ़ा दी है। बारिश के साथ रिसाव इतना बढ़ गया कि राखड़युक्त गंदा पानी में बस्ती जा घुसा और इसी चपेट में आकर दो दर्जन कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हो गए। यहां बताना होगा 2980 मेगावाट क्षमता वाले एनटीपीसी, सीपत का राखड़ बांध ग्राम रलिया के समीप स्थित है। ग्रामीणों ने बताया कि बांध से रिसाव बना रहता है। बारिश के दिनों में यह रिसाव बढ़ जाता है। बांध के आसपास खेत भी स्थित हैं। रिसाव के कारण खेतों की स्थिति दलदल की तरह हो गई है। रलिया के ग्रामीणों में एनटीपीसी प्रबंधन को लेकर आक्रोश है। प्रबंधन से क्षतिग्रस्त मकानों के मुआवजा की मांग की गई है। ग्रामीणों का कहना है कि बांध का रखरखाव सही तरीके से नहीं करने के कारण इस तरह की स्थिति निर्मित होती है। बताया गया है कि सरपंच किशोर कुमार भार्गव ने रिसाव और बस्ती में पानी घुसने की जानकारी एनटीपीसी प्रबंधन को दी थी।
इधर, एनटीपीसी प्रबंधन ने बांध से किसी प्रकार के रिसाव से इनकार किया है।

  • Website Designing