बिलासपुर (IP News). शुक्रवार, 2 अप्रेल को एनटीपीसी सीपत, पतंजली चिकित्सालय में कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। पद्मकुमार राजशेखरन, कार्यकारी निदेशक, सीपत एवं श्रीमती कमला पद्मकुमार, अध्यक्ष संगवारी महिला समिति द्वारा फीता काटकर इसका शुभारंभ किया गया।

टीकाकरण कार्यक्रम के माध्यम से 45 वर्ष से अधिक उम्र के कर्मचारियों एवं उनके परिजनों के साथ ही, सहयोगी एजेंसियों, संविदा कर्मचारियों, एवं निकटवर्ती ग्रामों के वासियों का भी टीकाकरण किया जाएगा। इस दौरान पद्मकुमार राजशेखरन एवं श्रीमती कमला पद्मकुमार ने टीका लगवाया। श्री राजशेखरन ने लोगों को प्रेरित करते हुए कहा कि यह टीका पूर्णतः सुरक्षित है, सभी पात्र लोग जरूर टीका लगवायें क्योंकि टीकाकरण ही एक ऐसा उपाय है, जिससे इस वैश्विक महामारी को हराया जा सकता है। टीकाकरण केन्द्र में शासन के दिशा निर्देशों का पूर्णतः पालन करते हुए पात्र लोगों को टीके लगाये जा रहे हैं।

इस अवसर पर घनश्याम प्रजापति, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), के एस नाईक, महाप्रबंधक (प्रचालन), मयंक, महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएं), श्रीमती के श्रीलता, विभागाध्यक्ष (मानव संसाधन), अनुज कुश, विभागाध्यक्ष (एसएससी-वित्त), श्रीमती पूनम तिर्की, वरिष्ठ चिकित्सक, मेडिकल विभाग के चिकित्सकगण व पैरामेडिकल स्टाफ, यूनियन, एसोसिएशन के पदाधिकारीगण, अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में टीकाकरण के लिए आये हुए लोग उपस्थित थे।

  • Website Designing