केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (केऔसुबल) अग्निशमन शाखा इकाई एनटीपीसी सीपत द्वारा 14 अप्रेल को अग्निशमन सेवा दिवस मनाया गया। केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के उप-कमाण्डेन्ट कमलेश कुमार द्वारा मुख्य अतिथि पदमकुमार राजशेखरन, कार्यकारी निदेशक एनटीपीसी सीपत एवं सभी अनुभागों के वरिष्ठ अधिकारियों का अभिवादन किया गया।

अग्निशमन सेवा दिवस के अवसर पर 1944 में हुये बाम्बे डाकयार्ड की भीषण अग्नि दुर्घटना एवं देश भर में प्रत्येक वर्ष होने वाली अग्नि दुर्घटनाओं में अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों को मुख्य अतिथि पदमकुमार राजशेखरन, कार्यकारी निदेशक, घनश्याम प्रजापति, महाप्रबंधक (ओएण्डएम), जे. एस.एस. मुर्ति, महाप्रबंधक (अनुरक्षण), अमीताभ रॉय, महाप्रबंधक (एश डाइक प्रबंधन), आर. के. आश, महाप्रबंधक (सी एंड आई) एस के नाईक, महाप्रबंधक (प्रचालन), विवेक चन्द्र, उपमहाप्रबंधक (मानव संसाधन), केऔसुब के उप-कमाण्डेन्ट, कमलेश कुमार एवं अन्य अधिकारीगणों द्वारा शहीद स्मारक पर पुष्प माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी गई व शहीदों की याद में दो मिनट का मौन धारण किया गया । एनटीपीसी सीपत के कार्यकारी निदेशक पदमकुमार राजशेखरन ने सभी को अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूकता की शपथ दिलाई ।

मुख्य अतिथि अग्नि शमन सप्ताह के लिये प्रकाशित लीफलेट व पैम्फलेट का विमोचन किया व अपने सम्बोधन में अग्नि सुरक्षा संबंधी दिशानिर्देश दिये ।

कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप एवं लाकडाउन के नियमों का पालन करते हुये, अग्निशमन सेवा सप्ताह के दौरान विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन सीमित स्तर पर आनलाईन माध्यम से किया जायेगा जिससे संयंत्र के कर्मचारियों, गृहणियों व बच्चों को आग के प्रति जागरूकता आएगी। अग्निशमन सेवा सप्ताह का संचालन उप-कमाण्डेन्ट कमलेश कुमार के मार्गदर्शन में निरीक्षकध्अग्नि चन्द्रहास शर्मा के द्वारा किया गया ।

  • Website Designing