राष्‍ट्रीय औषध मूल्‍य निर्धारण प्राधिकरण- एनपीपीए ने 80 से अधिक दवाओं को मूल्‍य नियंत्रण के दायरे में शामिल किया है। मूल्‍य नियंत्रण प्रणाली के तहत दवाओं की अधिकतम कीमत तय कर दी जाती है। पेटेंट की अवधि समाप्‍त होने के बाद मधुमेह रोधी दवाइयों से कुल 81 दवाओं के अधिकतम मूल्‍य तय कर दिये गये हैं।

इन्‍सुलिन के इंजेक्शन की खुदरा कीमत 106 रूपये 65 पैसे होगी। इस पर जीएसटी और अन्‍य प्रभार अलग से देने होंगे। इसी तरह अन्‍य उपयोगी दवाओं की भी अधिकतम कीमत तय की गई है। एनपीपीए के इस फैसले से आम जनता को उचित मूल्‍य पर आवश्‍यक दवाएं मिल सकेंगी। 

  • Website Designing