LIC
LIC

नई दिल्ली। अगर आप इस समय रिटायरमेंट को लेकर निवेश करने का प्लान बना रहे हैं, तो ये खबर जरूर पढ़ें। निवेश का सोच रहें हैं लेकिन इस बात का कंफ्यूजन है कि कहां इन्वेस्ट करें तो बिल्कुल परेशान न हो। आप एलआईसी की स्कीम में पैसा लगा सकते हैं। जहां निवेश कर आप बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं। एलआईसी ने कई ऐसी पॉलिसियों की शुरुआत की है, जिनमें निवेश करने के बाद आपको गारंटीड रिटर्न मिलेगा।

एक बार करें न‍िवेश जीवन भर पाएं पेंशन

मौजूदा हालातों को देखते हुए भव‍िष्‍य की च‍िंता हर क‍िसी को रहती है। रिटायरमेंट के बाद पेंशन से बहुत सहारा मिलता है। सरकारी कर्मचारियों को इसका फायदा सरकार की तरफ से मिल जाता है लेकिन निजी कर्मचारियों को बहुत दिक्कत होती है। यही कारण है कि आज के दौर में हर नौकरी-पेशा व्यक्ति रिटायरमेंट के बाद आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए पेंशन प्लान लेने की प्लानिंग करता है। अगर आप भी ऐसा सोच रहे हैं तो हम आपको एलआईसी के ऐसे प्लान के बारे में बता रहे हैं जिसमें न‍िवेश के बाद भव‍िष्‍य भी च‍िंता ब‍िलकुल कम हो जाएगी। एलआईसी जीवन अक्षय पॉलिसी के तहत पॉलिसीधारक को केवल एक बार किश्त देने के बाद जीवनभर पेंशन का लाथ उठाने का मौका मिलता है। जी हां आप इस पॉलि‍सी में एक बार 1 लाख रुपये जमा करने पर आपको जीवन भर पेंशन मिलती रहेगी।

हर महीने मि‍लेगी अच्‍छी पेंशन

भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) भारत की सबसे बड़ी और सरकारी बीमा कंपनी है। ग्राहकों के लिए एलआईसी जीवन अक्षय प्लान लेकर आई है जिसमें आप खुद के लिए या परिवार के सदस्य के लिए निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम में निवेश पर आप चाहें तो पेंशन सालाना, छमाही, तिमाही या हर महीने ले सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो ने मोबाइल ऐप “लॉकेट नीयरेस्ट पुलिस स्टेशन” लॉन्च किया

जीवनभर उठाएं पेंशन का लाभ

अगर निवेशक की उम्र 75 साल है तो उनका सम एश्योर्ड 6 लाख रुपये है तो इसके लिए एकमुश्त प्रीमियम 610800 रुपये जमा करने होंगे। ऐसा करने पर सालाना पेंशन 76 हजार 650 रुपये, छमाही पेंशन 37 हजार 35 रुपये, तिमाही पेंशन 18 हजार 225 रुपये होगी। जबकि मासिक पेंशन की बात करें तो 6 हजार 08 रुपये आपको मिलेंगे। जीवन अक्षय प्लान में पेंशन 12000 रुपये सालाना है। यह पेंशन निवेशक को जीवनभर यानी मृत्यु तक मिलती रहेगी।

प्‍लान में लोन की सुविधा का फायदा

एलआईसी के जीवन अक्षय प्लान में और भी कई फायदे हैं। इसमें जब से आप निवेश करते हैं यानी आपकी पॉलिसी जारी होती है, उसके तीन महीने बाद लोन की सुविधा का फायदा भी ले सकते हैं। इस स्कीम में निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है। इसका मतलब ये हुआ कि कम से कम 1 लाख और ज्यादा से ज्यादा (कोई सीमा नहीं) रुपये आप इस पॉलिसी में निवेश कर सकते हैं।

अक्टूबर के बाद आ सकता है एलआईसी का आईपीओ

देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी का आईपीओ लेकर आएगी। इसके साथ ही सरकार की योजना शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एससीआई) और आईडीबीआई बैंक के साथ 2 अन्य पीएसयू बैंक में अपनी हिस्सेदारी बेचने की है। इस बीच डिपार्टमेंट ऑफ इंवेस्टमेंट एंड पब्लिक ऐसेट मैनेजमेंट (डीआईपीएम) के सेक्रेटरी तुहिन कांता पांडेय ने एलआईसी के आईपीओ और बीपीसीएल से साथ एयर इंडिया के स्टेक सेल की तिथि के बारे में जानकारी दी है। डीआईपीएम सेक्रेटरी ने कहा कि एलआईसी का आईपीओ अक्टूबर, 2021 के बाद आएगा। वहीं, बीपीसीएल और एयर इंडिया में स्टेक सेल की प्रकिया अगले वित्त वर्ष की पहली छमाही यानी सितंबर से पहले पूरी हो जाएगी।

 

 

  • Website Designing