बैकुंठपुर (IP News). चिरमिरी स्थित एसईसीएल की कुरासिया भूमिगत खदान में मंगलवार की आधी एक हादसे में मजदूर की मौत हो गई। घटना रात करीब 2 बजे की है। बताया गया है कि तृतीय पाली में काम कर रहा ड्रिलर ऑपरेटर ब्लास्ट करने बारूद लगा रहा था। इस दौरान पहले से लगे बारूद के ब्लास्ट हो जाने से उसके शरीर के चीथड़े उड़ गए। बताया जा रहा है कि द्वितीय पाली में काम कर रहे अधिकारियों ने पहले से बारूद लगे होने की जानकारी किसी को नहीं दी थी और वे हाजिरी लगाकर चले गए थे। सुबह एसईसीएल के अधिकारी व मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल पहुंचे और मौके का मुआयना किया।

चिरमिरी के गोदरीपारा आजादनगर 750 ब्लॉक निवासी धनेश्वर दास पिता पुनीत राम एसईसीएल के कुरासिया भूमिगत खदान में ड्रिलर ऑपरेटर पद पर ग्रेड-5 में कार्यरत था। वह मंगलवार की रात 2 बजे तृतीय पाली में काम करने पहुंचा। वह कोयले के खान में ड्रिल कर ब्लास्ट करने बारूद लगाने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान रात करीब 2.30 बजे पहले से वहां लगे बारूद में अचानक ब्लास्ट हो गया। तेज धमाके के साथ हुए ब्लास्ट में धनेश्वर की शरीर के चीथड़े उड़ गए। द्वितीय पाली में काम कर रहे ओवरमेन, माइनिंग सरदार व शॉटफायर की लापरवाही बताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार ये तीनों हाजिरी लगाकर अपने घर चले गए थे।उन्होंने पहले से वहां बारूद लगे होने की जानकारी नहीं दी थी।

  • Website Designing