कोरबा (IP News). बुधवार, 20 जनवरी को एसईसीएल ने 100 मिलियन टन के उत्पादन आंकड़े को पार किया। चालू वित्तीय वर्ष में 100 मिलियन क्लब में शामिल होने वाली एसईसीएल दूसरी कंपनी बन गई है। 20 जनवरी की स्थिति में एसईसीएल ने 100.04 मिलियन टन का कोयला उत्पादन दर्ज किया है। अप्रेल से दिसम्बर 2020 तक की स्थिति में कंपनी ने 90.7 मिलियन टन का उत्पादन किया था।

इसे भी पढ़ें: कोल सेक्रेटरी ने चेताया, निजी कंपनियों के बाजार में आने के बाद बढ़ेगा चैलेंज, बदलनी होगी मार्केटिंग स्ट्रैटजी

अप्रेल से दिसम्बर की अवधि में महानदी कोलफील्ड्स ने 101.9 मिलियन टन का उत्पादन किया था। यहां बताना होगा कि कोल इंडिया की सबसे बड़ी कोयला उत्पादन कंपनी एसईसीएल ने बीते तीन वित्तीय वर्ष से डेढ़ मिलियन टन से अधिक का कोयला उत्पादन कर रही है। वित्तीय वर्ष 2019- 20 में 150.55 मिलियन टन का प्रोडक्शन हुआ था। 2018-19 में 156.03 तथा 2017-18 में 151.10 मिलियन टन का कोयला उत्पादन दर्ज हुआ था।

  • Website Designing