नई दिल्ली (IP News).  बुधवार को चार कोल ब्लाॅक की ई- नीलामी हुई। कोल ब्लाॅक गरे पालमा IV/1 (छत्तीसगढ़) जिंदल पावर लिमिटेड ने प्राप्त किया है। गोतीतोरिया (पूर्व) और गोतीतोरिया (पश्चिम) (मध्यप्रदेश) कोल ब्लाॅक बोल्डर स्टोन मार्ट प्राइवेट लिमिटेड को मिला है। उरतन उत्तर (मध्यप्रदेश) जेएमएस माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड के खाते में गया है। इन कोल ब्लाॅक में 161 मिलियन टन का रिजर्व है। अब तक 13 कोल ब्लाॅक की नीलामी हो चुकी है। 6 खदानों की नीलामी और होनी है।

इन कंपनियों ने लगाई थी बोली

1. गरे पालमा IV/1 (छत्तीसगढ़) – अडानी एंटरप्राइसेस लिमिटेड, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड, जिंदल पावर लिमिटेड
2-3. गोतीतोरिया (पूर्व) और गोतीतोरिया (पश्चिम) (मध्यप्रदेश) – आंध्र प्रदेश खनिज विकास निगम लिमिटेड, बंसल कंस्ट्रक्शन वर्क्स प्राइवेट लिमिटेड, बोल्डर स्टोन मार्ट प्राइवेट लिमिटेड, दिलीप बिल्डकोन लिमिटेड, इंस्पायर कंस्ट्रक्शन एंड कोल प्राइवेट लिमिटेड, महावीर क्लीन फ्यूल माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड, एनडी फार्मा प्राइवेट लिमिटेड, नेट एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड
4. उरतन उत्तर (मध्यप्रदेश) – जेएमएस माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड, स्ट्राटाटेक मिनरल रिसोर्सेस प्राइवेट लिमिटेड, सनफ्लैग आयरन एंड स्टील कम्पनी लिमिटेड

  • Website Designing