coal mines
coal mines

कोरबा (IP News). कोयला मंत्रालय ने कमर्शियल माइनिंग के तहत कोल ब्लाॅक्स की ई- नीलामी प्रक्रिया को स्थगित कर दिया है। ई- नीलामी की प्रक्रिया 19 अक्टूबर को प्रारंभ होनी थी और 9 नवम्बर तक चलनी थी। बोलीदाताओं का अंतिम चयन 11 नवम्बर को निर्धारित था। यानी इस दिन कोल ब्लाॅक का आबंटन कर दिया जाता। कोयला मंत्रालय ने नीलामी प्रक्रिया की नई तारीख अभी तय नहीं की है। चौथी बार इससे पहले 11 जून, 18 जून, 18 अगस्त तारीख को स्थगित किया गया था।

नामित प्राधिकारी ने बोलीदाताओं द्वारा प्रस्तुत तकनीकी बोलियों पर पूरक जानकारी और अतिरिक्त स्पष्टीकरण की मांग की है, जिस कारण नीलामी के लिए तय तारीख को स्थगित किया गया। कमर्शियल माइनिंग के तहत कोल ब्लाॅक्स की नीलामी के लिए 41 कोयला खदानें चिन्हांकित की गई थीं। बाद में इनकी संख्या 38 की गई। अंतिम रूप से 21 कोल ब्लाॅक्स के लिए 76 बोलियां प्राप्त हुई थीं। यहां बताना होगा कि कमर्शियल माइनिंग के तहत कोल ब्लाॅक्स की नीलामी का लगातार विरोध हो रहा है। कोयला उद्योग उद्योग में इसके खिलाफ 2 से 4 जुलाई तक, तीन दिनों की कामबंद हड़ताल भी हुई।

 

  • Website Designing