कोरबा (IP News). कमर्शियल माइनिंग के तहत कोल ब्लाॅक्स की अगली नीलामी जनवरी में संभावित है। इस नीलामी में छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के तीन ब्लाॅक केसला नार्थ, रजगामार डीपसाइड देवनारा, रजगामार डीपसाइड फुलकडीहनाला सम्मिलित किए जा सकते हैं। हालांकि कोल मंत्रालय ने जनवरी में संभावित कोल ब्लाॅक की सूची का खुलासा नहीं किया है।

केसला नार्थ:
7.50 स्क्वायर किलोमीटर क्षेत्रफल वाले इस ब्लाॅक में 36.148 मिलियन टन कोयला भांडारित है। पूर्व में केसला नार्थ ब्लाॅक राठी उद्योग लिमिटेड को आबंटित हुआ था।

रजगामार डीपसाइड फुलकडीहनाला:
यह कोल ब्लाॅक 6.25 स्क्वायर किलोमीटर क्षेत्रफल में फैला हुआ है। यहां 61.697 मिलियन टन कोल डिपाजिट है। पूर्व में यह ब्लाॅक मोनट इस्पात एवं टाॅपवर्थ स्टील प्रा. लि. के आबंटित हुआ था।

रजगामार डीपसाइड देवनारा:
इस कोल ब्लाॅक क्षेत्रफल 7.30 स्क्वायर किलोमीटर है। यहां 65.044 मिलियन टन कोयला भंडारित है। पूर्व में यह ब्लाॅक एपीआई इस्पात एंड पाॅवरटेक एवं सीजी स्पंज को आबंटित हुआ था।

ये कोल ब्लाॅक नीलामी से हटाए गए थे

कमर्शियल माइनिंग के तहत नीलामी के लिए चिन्हांकित सूची में कोरबा के चार कोल ब्लाॅक मोरगा साउथ, मोरगा-2, मदनपुर नार्थ, श्यांग शामिल थे। राज्य सरकार की आपत्ति के कोरबा जिले के इन चार सहित रायगढ़ जिले के एक कोल ब्लाॅक फतेहपुर ईस्ट को नीलामी सूची से बाहर किया गया था।

  • Website Designing