कोरबा (IP News). सोमवार को कोयला उद्योग के पांच प्रमुख श्रमिक संगठनोें के नेताओं की वर्चुअल मीटिंग हुई। बैठक में सम्मिलित बीएमएस के डा. बीके राय, एचएमएस के नाथूलाल पांडेय, इंटक के एसक्यू जामा, एटक के रमेन्द्र कुमार, सीटे के डी रामानंदन ने चर्चा कर आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया, लेकिन इसमें कमर्शियल माइनिंग के विरोध में हड़ताल को लेकर सीधे तौर पर कोई फैसला नहीं लिया जा सका। 30 सितम्बर को कोयला उद्योग में मांग दिवस मनाया जाएगा। अनुषांगिक कंपनियों के सभी एरिया में महाप्रबंधकों के माध्यम से कोल सचिव के नाम 8 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा जाएगा। 8 अक्टूबर को विरोध दिवस का आयोजन किया जाएगा। 9 अक्टूबर को श्रमिक नेताओं की फिर से बैठक होगी। बताया गया है कि इस बैठक में हड़ताल को लेकर अंतिम फैसला लिया जा सकता है। चर्चा है कि 11 नवम्बर को हड़ताल की जा सकती है। देखें बैठक का विवरण एवं मांग पत्र:

  • Website Designing