कोरबा (IP News). कोरबा जिले में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा औद्योगिक प्रतिष्ठानों को आइसोलेशन सेंटर तैयार करने कहा गया है। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी कोरबा पश्चिम प्रबंधन द्वारा आवासीय परिसर स्थित खाली पड़े मकानों को आइसोलेशन सेंटर में तब्दील किए जाने की तैयारी शुरू की गई है। इधर, कॉलोनी में रहने वाले निवासियों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है।

शुक्रवार को कॉलोनी में निवासरत महिलाओं ने मुख्य अभियंता कार्यालय का घेराव कर दिया। महिलाओं की मांग है कि आवासीय परिसर के मध्य कोरोना पॉज़िटिव मरीजों को रखना उचित नहीं होगा। ऐसे स्थान का चयन किया जाए जहां आसपास आबादी न हो। कॉलोनी के बीच में कोरोना पॉज़िटिव मरीजों को रखने से यहां रहने वाले अन्य लोगों पर खतरा बना रहेगा।

  • Website Designing