अब तक कोयला खनन में महत्वपूर्ण भूमिका निभानेवाली कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी सीएमपीडीआईएल (सेंट्रल माइनिंग प्लानिंग एंड डिजाइनिंग इंस्टीच्यूट लिमिटेड) अब रेयर, रेडियोएक्टिव तथा सामरिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण खनिजों की देश में खोज करेगी। पहली बार गैर कोयला क्षेत्र में सीएमपीडीआईएल ने पांव पसारे हैं। इन खनिजों की झारखंड में संभावना को लेकर भी सीएमपीडीआईएल ने पहल शुरू की। इसके लिए झारखंड सरकार के खान एवं भूतत्व विभाग के साथ एक एमओयू पर हस्तक्षर किया गया है।

यह पहल कोल इंडिया के गैर कोयला क्षेत्र में सक्रियता से भी जुड़ा है। कोल इंडिया के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल भी एमओयू में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए।

  • Website Designing