केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2023-24 तक एक बिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य हासिल करने और देश को कोयला के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के तहत कोल इंडिया लिमिटेड कोयला निकासी, इंफ्रास्टक्चर, प्रोजेक्ट डेवलपमेंट, एक्सप्लोरेशन तथा क्लीन कोल टेक्नालॉजी से जुड़ी लगभग 500 परियोजनाओं में 1.22 लाख करोड़ रुपए से अधिक की राशि निवेश करेगी।

इसे भी पढ़ें: COAL INDIA – CSR : महाप्रबंधक 5 लाख और सीएमडी एक करोड़ रुपए तक की दे सकेंगे स्वीकृति

कोयला के क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाने के तहत कोयला मंत्रालय नित्य नये विकल्पों को तलाश रहा है। कोयला मंत्री श्री जोशी ने कहा कि 1.22 करोड़ में से 32696 करोड़ रुपए कोयला निकासी में, 25117 करोड़ रुपए माइंस इंफ्रास्ट्रक्चर में, 29461 करोड़ रुपए प्रोजेक्ट डेवलपमेंट में, 32199 करोड़ रुपए डाइवर्सिफिकेशन एवं क्लीन कोल टेक्नालॉजी में, 1495 करोड़ रुपए सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर में और 1893 करोड़ रुपए एक्सप्लोरेशन कार्यों में खर्च करने की योजना है।

  • Website Designing