चीन के पहले मार्स रोवर झू रॉन्‍ग को ले जाने वाला मंगल यान आज सफलतापूर्वक मंगल पर उतरा। चीन के सरकारी मीडिया ने राष्‍ट्रीय अंतरिक्ष प्रशासन के हवाले से लिखा है कि तियानवेन-1 अपने साथ एक ऑर्बिटर, एक लैंडर और एक रोवर लेकर गया है, जिसे 23 जुलाई 2020 को दक्षिणी चीन के द्वीपिय प्रांत हैनान स्थित वेंचान अंतरिक्ष यान प्रक्षेपण केंद्र से प्रक्षेपित किया गया था। इसने इस साल फरवरी में मंगल की कक्षा में प्रवेश किया था।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing