Google Image

कोरबा (IP News). छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में हाथी के हमले से एक महिला की मौत हो गई। सात वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल भी हुई है। घटना कटघोरा वनमंडल क्षेत्र के वनपरिक्षेत्र ऐतमानगर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सलिहाभांठा के आश्रित ग्राम बोदरापारा की है। बुधवार की देर रात को एक हाथी बस्ती में घुसकर मकानों को तोड़ने लगा। जान बचाने चंद्रिका बाई रोहिदास ने घर से बाहर निकल भागने की कोशिश की, लेकिन हाथी ने सूंड से दबोच लिया और जमीन पर पटककर कुचल डाला। मृतका के साथ बहन की सात वर्षीय बेटी मंजू भी थी। हाथी के हमले से मंजू भी गंभीर रूप से घायल हुई है। सूचना मिलने पर वन अमला मौके पर पहुंचा। मृतका के परिजनों को तत्कालिक सहायता राशि के तौर पर 25 हजार रुपए प्रदान किए गए हैं। यहा बताना होगा कि ऐतमानगर फारेस्ट रेंज में 40 हाथियों का दल विचरण् कर रहा है। बताया गया है कि बुधवार की रात को हाथियों ने सलिहाभांठा क्षेत्र मे उत्पात मचाया।

  • Website Designing