COAL
COAL

रायपुर (IP News). मंगलवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने विधानसभा में गारे पेल्मा-3 कोल ब्लाॅक से कोयला उत्खनन और परिवहन को लेकर सवाल उठाया। इस दौरान डा. सिंह ने कहा कि एसईसीएल से सस्ता कोयला मिलता और बिजली भी सस्ते में तैयार होती। इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि एमडीओ तो आपके कार्यकाल में ही हुआ था।

यहां बताना होगा कि कोयला मंत्रालय द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी को 1000 मेगावाट क्षमता वाले मड़वा विद्युत संयंत्र के लिए 17 सितम्बर, 2015 में गारे पेल्मा-3 कोल ब्लाॅक का आबंटन किया गया था। डा. रमन सिंह की नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने 16 नवम्बर, 2017 को गारे पेल्मा-3 कोल ब्लाॅक से उत्खनन के लिए मेसर्स गारे पेल्मा-3 कोलयरीज लिमिटेड को डेवलपर कम आॅपरेटर एमओडी नियुक्त किया था। देखें विधानसभा में पूछे गए सवाल एवं जवाब का विवरण:

  • Website Designing