झारखंड के सिमडेगा में 3 अप्रैल से शुरू होने वाली जूनियर नेशनल महिला हॉकी चैंपियनशिप कोरोना महामारी के कारण स्थगित कर दी गयी है। कोच सहित 11 खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया। झारखंड की हॉकी टीम के कोच और छह खिलाड़ी तथा चंडीगढ़ हॉकी टीम के पांच खिलाड़ी कोरोना पॉज़ीटिव पाए गये। टूर्नामेंट में भाग लेने वाली अन्य टीमों को कोविड-19 के प्रोटोकॉल अपनाने के साथ-साथ वापस जाने का परामर्श दिया गया है। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज झारखंड और चंडीगढ़ के कोरोना संक्रमित खिलाड़ियों से वर्चुअल माध्यम से बातचीत की और उनसे कोविड देखभाल केंद्रों में मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।

सभी खिलाड़ियों को टीम से अलग कर दिया गया है और सिमडेगा के एकमात्र एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम को सेनेटाइज़ करने के बाद कोविड कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। संक्रमित खिलाड़ियों के सम्पर्क में आए सभी व्यक्तियों की जांच की जा रही है। सिमडेगा के उपायुक्त सुशांत गौरव ने आकाशवाणी को बताया कि जैसे ही स्थिति समान्य होगी, प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। आयोजन समिति और झारखंड हॉकी द्वारा लिये गये निर्णय ने झारखंड ने टूर्नामेंट को स्थगित किये जाने की सूचना हॉकी इंडिया और भाग लेने वाले अन्य राज्यों को दे दी है।

  • Website Designing