टेलीकॉम कपनियों के बीच बढ़ते कॉम्पटिशन के चलते ग्राहकों को धमाकेदार प्लान के ऑफर मिलते रहते हैं। कोरोना वायरस के इस युग में दफ्तरों का बहुत सा कामकाज वर्क फ्रॉम हो गया है। ऐसे हालात में बहुत से यूजर्स बेहतर डेटा प्लान की तलाश में डूबे रहते हैं।

रिलायंस जियो ने जब से टेलीकॉम सेक्टर कदम बढ़ाया, पूरे बाजार का माहौल बदल गया है। टेलीकॉम कंपनियों के बीच ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए जंग शुरू हो गई। रिलायंस जियो (Reliance Jio) एयरटेल (Airtel), वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) और BSNL जैसे मार्केट की दिग्गज कंपनियों ने अपने यूजर्स के बेहद सस्ते प्लान मुहैया कराए हैं।

हम आपको इन कंपनियों में 20 रुपये से कम कौन सा प्लान है जो आपके लिए बेहतर हो सकता है, उसकी लिस्ट मुहैया करा रहे हैं। और आप अपनी जरूरत के मुताबिक कोई प्लान सेलेक्ट कर सकते हैं।

एयरटेल का 19 रुपये का प्रीपेड प्लान

एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए सबसे सस्ता प्लान लॉन्च किया है। यह 19 रुपये का प्रीपेड प्लान है। इसकी वैलिडिटी 2 दिन की है। इसमें यूजर्स को 200MB डेटा दिया जा रहा है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा है।

वोडाफोन आइडिया का 19 रुपये का प्रीपेड प्लान

वोडाफोन आइडिया का यह सबसे सस्ता प्लान है। इसमें यूजर्स को 200MB डेटा मिलता है। इसकी वैलिडिटी 2 दिन की है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी गई है। इसके अलावा अन्य कोई बेनीफिट्स इसमें शामिल नहीं है।

जियो का 11 रुपये का प्रीपेड प्लान

रिलायंस जियो ने 20 रुपये से कम का यह प्लान अपने ग्राहकों को ऑफर किया है। इसमें यूजर्स को 1 GB डेटा मुहैया कराया जाता है। इसकी वैलिडिटी यूजर्स के मौजूदा प्लान पर निर्भर करती है।

BSNL का 18 रुपये का प्रीपेड प्लान

देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने 18 रुपये का प्रीपेड प्लान ऑफर किया है। इसकी वैलिडिटी 2 दिन की है। इसमें यूजर्स को हर दिन 1GB डेटा मुहैया कराया जाता है। यानी 2 दिन में यूजर्स को 2 GB डेटा मिलेगा। इसके यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविध भी दी गई है। साथ ही 100 SMS फ्री दिए गए हैं।

  • Website Designing