दिल्ली हाई कोर्ट ने मंगलवार को दिल्ली सरकार से ऑक्सीजन, रेमडेशिविर (Remdesivir) और दूसरे मेडिकल सप्लाई की कालाबाजारी रोकने के लिए सख्त कदम उठाने को कहा है। दिल्ली सरकार को फटकार लगाते हुए हाई कोर्ट ने कहा कि सरकार को तुरंत प्रभाव से सेठ एयर ऑक्सीजन रिफिलिंग प्लांट का टेकओवर करने और पांच अन्य रिफिलिंग प्लांट को अवमानना का नोटिस भेजने को कहा है।

कोर्ट का मानना है कि सेठ एयर जिम्मेदारी से काम नहीं कर रहा है। कोर्ट का मानना है कि सेठ एयर ऑक्सीजन प्लांट अस्पतालों को ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं करके सिलिंडर की कालाबाजारी कर रहा है।

दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार को लताड़ लगाते हुए कहा है कि सिस्टम पूरी तरह धराशायी हो गया है। सरकार को मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करना चाहिए ताकि इसकी कालाबाजारी के कारण किसी की जान ना जाए।

हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार से कहा, “हम रिफिलिंग प्लांट के खिलाफ सख्त एक्शन लेने और अवमानना का नोटिस भेजने को कह रहे हैं क्योंकि उन्हें बार बार बुलाने के बावजूद वह कोर्ट में नहीं आए हैं। यह सिलिंडर बिजनेस पूरी तरह अस्त व्यस्त हो चुका है। अगर वो जिम्मेदारी से काम नहीं कर रहे हैं तो उन्हें कस्टडी में डाल देना चाहिए ताकि वो लोगों की जिंदगियों से ना खेलें।”

  • Website Designing