रेलवे बोर्ड ने इंदौर से राजेंद्रनगर टर्मिनल (पटना) के बीच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने को मंजूरी दे दी है। 17 अक्टूबर से यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन 30 नवंबर तक चलेगी। हर सोमवार, बुधवार और शनिवार को पटना के लिए ट्रेन चलाई जाएगी। दीपावली और छठ के त्योहार को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

वहीं, इंदौर-पुणे ट्रेन शुरू करने का फैसला अभी लंबित है। वहीं इंदौर-कौचुवैली, अहिल्या नगरी एक्सप्रेस या अजमेर-रामेश्वर हमसफर में से कोई एक साप्ताहिक ट्रेन चलाई जा सकती है। शुक्रवार को रेलवे बोर्ड ने इंदौर और मुंबई को जोड़ने वाली अवंतिका एक्सप्रेस को 15 अक्टूबर से फिर चलाने की घोषणा की। इसी दिन से इंदौर से कामाख्या के बीच साप्ताहिक ट्रेन भी शुरू होगी।

रेलवे पीआरओ जितेंद्र कुमार जयंत ने बताया कि गाड़ी संख्या 02961/02962 मुंबई सेंट्रल-इंदौर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल अवंतिका एक्सप्रेस का संचालन पहले की तरह प्रतिदिन किया जाएगा। इस ट्रेन का बोरीवली, वापी, वलसाढ़, नवसारी, सूरत, भरूच, वड़ोदरा, गोधरा, दाहोद, मेघनगर, थांदला रोड, बामनिया, रतलाम, खाचरौद, नागदा, उज्जैन एवं देवास स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इसके अलावा गाड़ी संख्या 09305/09306 डॉ. आंबेडकर नगर-कामाख्या-डॉ. आंबेडकर नगर स्पेशल एक्सप्रेस का साप्ताहिक संचालन किया जाएगा।

गाड़ी संख्या 09305 डॉ. आंबेडकर नगर- कामाख्या स्पेशल एक्सप्रेस 15 अक्टूबर से एवं गाड़ी संख्या 09306 कामाख्या-डॉ. आंबेडकर नगर स्पेशल एक्सप्रेस 18 अक्टूबर से शुरू होगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में इंदौर, देवास, उज्जैन, शुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, ललितपुर, झांसी, ओरई, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर, वाराणसी, औड़िहार, गाजीपुर सिटी, बलिया, छपरा, समस्तीपुर, हाजीपुर, बरौनी,, बेगूसराय, खगड़िया, मानसी, नौगछिया, कटिहार, किशनगंज, न्यू जलपाइगुड़ी, बिन्नागुड़ी, हासिमारा, अलीपुरद्वार, कोकराझार एवं न्यू बोंगाईगांव स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।

  • Website Designing