कोरबा (industrialpunch. com)। दीवाली के मौके पर भी छत्तीसगढ़ प्रदेश में बिजली की मांग तीन हजार मेगावाट के आंकड़े को पार नहीं कर सकी। पिक अवर में शाम सात बजे बिजली की अधिकतम मांग 2909 मेगावाट थी। जबकि उपलब्धता मांग से अधिक 3079 मेगावाट थी। रात आठ बजे बिजली की मांग घट गई। इस वक्त मांग का आंकड़ा 2807 मेगावाट था। इसी तरह रात नौ बजे बिजली की मांग घटकर 2787 मेगावाट पर आ गई। रात नौ बजे बिजली की उपलब्धता में थोड़ा अंतर था। मांग के मुकाबले 2692 मेगावाट बिजली उपलब्ध थी। मांग के मुकाबले बिजली की उपलब्धता के आंकड़े और बढ़ सकते थे, लेकिन छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी के कोरबा पश्चिम संयंत्र की 210 मेगावाट क्षमता वाली एक नम्बर इकाई तथा कोरबा पूर्व की 110 मेगावाट क्षमता वाली 5 नम्बर यूनिट उत्पादन से बाहर थी।

  • Website Designing