देश में 18 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों को कोविड का टीका लगाने के लिए पंजीकरण का काम इस महीने की 28 तारीख से शुरू होगा। सभी पात्र लोग कोविन पोर्टल–कोविन डॉट जीओवी डॉट आईएन पर पंजीकरण करा सकते हैं। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा है कि 18 वर्ष से अधिक आयु वालों को टीके लगाने के लिए पंजीकरण पहली मई से शुरू हो रहा है इसलिए कोविन पोर्टल को इसके लिए आगामी शनिवार तक तैयार कर लिया जाएगा।

इस चरण में भारत सरकार के टीकाकरण केन्‍द्रों में पहले की तरह स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों, महामारी से निपटने में लगे अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं और 45 वर्ष से अधिक के लोगों सहित पात्र लोगों को मुफ्त टीका लगाया जायेगा। इस दौर के लिए वैक्‍सीन निर्माता महीने में बनने वाले टीके की कुल खुराकों का 50 प्रतिशत केन्‍द्र सरकार को और बाकी 50 प्रतिशत राज्यों और खुले बाजार में उपलब्‍ध कराएंगे।

  • Website Designing