कोरबा ( industrialpunch.com)। बुधवार को प्रथम नेशनल सीएसआर (कंपनी सामाजिक उत्तरदायित्त्व) अवार्ड प्रदान किया गया। राष्ट्रपति के हाथों देश की कई सरकारी और निजी क्षेत्र की कंपनियों को सीएसआर के उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार प्राप्त करने वालों की सूची में छत्तीसगढ़ राज्य की एक भी कंपनी शामिल नहीं है। कोल् इंडिया की अनुषांगिक कंपनी महानदी कोल्फ़ील्ड्स लिमिटेड को राष्ट्रीय प्राथमिकता वाले कार्यों की श्रेणी में शुद्ध पेयजल व स्वच्छता के क्षेत्र में योगदान के लिए अवार्ड प्रदान किया गया है। भारत के राष्ट्रपति ने दो श्रेणियों में विजेता कंपनियों को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया, जैसे “सीएसआर में उत्कृष्टता के लिए किकॉरपोरेट पुरस्कार” और “चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में सीएसआर का योगदान”। पुरस्कार समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि सीएसआर अब व्यापार दर्शन का एक अभिन्न अंग बन गया है, जिसमें कंपनियां ऐसी गतिविधियां भी करती हैं जो सीधे तौर पर गरीबों और जरूरतमंदों को लाभान्वित करती हैं, जिनमें महिलाएं, विशेष योग्यता वाले लोग, ग्रामीण क्षेत्र, मलिन बस्तियां आदि शामिल हैं। यहां बताना होगा कि कॉरपोरेट विकास और समावेशी और सतत विकास को प्राप्त करने के लिए कंपनी सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के क्षेत्र में कॉर्पोरेट पहल को मान्यता देने के लिए कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय सीएसआर पुरस्कारों की स्थापना की गई है। बताया गया है कि आवर्ड के लिए 528 कंपनियों ने एंट्री ली थी।

  • Website Designing