RBI
RBI

भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को इक्विटी शेयरों पर लाभांश का भुगतान करने की अनुमति दे दी है। कोविड की दूसरी लहर को देखते हुए पूंजी जुटाने और इसके संरक्षण के लिए रिजर्व बैंक ने बैंकों को नियमानुसार लाभांश 50 प्रतिशत तक सीमित रखने को कहा है।

रिजर्व बैंक ने स्‍पष्‍ट किया है कि लाभांश भुगतान के बाद सभी बैंक लागू न्‍यूनतम नियामक पूंजी आवश्‍यकताओं को पूरा करना सुनिश्चित करेंगे। केन्‍द्रीय बैंक ने पिछले वर्ष कोविड महामारी के प्रकोप के बाद बैंकों के लाभांश भुगतान करने पर प्रतिबंध लगा दिया था।

सहकारी बैंकों को 31 मार्च 2021 को समाप्‍त वित्‍तीय वर्ष के मुनाफे में से इक्विटी शेयरों पर लाभांश का भुगतान करने की अनुमति है।

  • Website Designing