इंग्लैंड के साथ तीसरे एकदिवसीय मैच में 7-रन से जीत के बाद भारत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की पुरूष क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग के सातवें स्थान पर पहुंच गया है। तीसरे एकदिवसीय मैच में जीत के बाद भारत ने 2-1 से श्रृंखला अपने नाम की थी।

इस हार के बावजूद इंगलैंड 40 अंकों के साथ शीर्ष पर बना हुआ है। जहां इंगलैंड के 40 अंक हैं, वहीं भारत के 29 अंक ही हैं। यह सुपर लीग इंगलैंड और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की श्रृंखला के साथ 30 जुलाई, 2020 को शुरू हुई थी।

इसमें आईसीसी के 12 पूर्ण सदस्‍य देशों की टीमों के साथ नीदरलैंड भी शामिल है जिसने 2015-17 आईसीसी विश्व क्रिकेट लीग जीत कर चैंपियनशिप के लिये क्वालीफाई किया था। इस चैंपियनशिप की आठ शीर्ष टीमें भारत में होने जा रही 2023 विश्व कप के लिए स्वत: क्वालीफाई कर जाएंगी।

  • Website Designing