कोरबा (IP News). भारत की सबसे लंबी ट्रेन “शेषनाग” का परिचालन – दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल द्वारा 4 एम्प्टी रैक (2.8 कि.मी. लंबी एवं 251 वैगनों सहित) का संयोजन कर गुरुवार को नागपुर मंडल से बिलासपुर मंडल के कोरबा तक परिचालित की गई। अपने गंतव्य तक इस ट्रेन ने लगभग 250 कि.मी. से भी अधिक दूरी तय की।

पौने तीन किलोमीटर लंबी इस मालगाड़ी में 251 डिब्बे हैं, 9 इंजन और 4 वैन गार्ड हैं। इसके पहले एसईसीआर ने सुपर एनाकोंडा नाम से 177 डिब्बे वाली मालगाड़ी का परिचालन किया था।

Indian Railways breaks another record. Operates 'SheshNaag', a 2.8 Km long train amalgamating 4 empty BOXN rakes,…

Posted by Ministry of Railways, Government of India on Thursday, July 2, 2020

  • Website Designing