जम्मू से बड़ी ख़बर आई है जिसके मुताबिक महबूबा मुफ़्ती के बयान से नाराज़ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आज जम्मू के गाँधी नगर में PDP के दफ़्तर में घुसकर तिरंगा फहराया। इतना ही नहीं बताया जा रहा है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने PDP के दफ़्तर में तोड़फोड़ भी की। इससे पहले बीजेपी कार्यकर्ताओ ने एक तिरंगा रैली निकाली और पीडीपी दफ़्तर पहुँचे। इसके बाद जबरन दफ़्तर में घुसकर तिरंगा फहराया और भारत माता की जय के नारे भी लगाए। तीन दिन पहले ही महबूबा मुफ़्ती ने विवादास्पद बयान देते हुए कहा था कि जब तक जम्मू कश्मीर में 370 फिर से लागू नहीं होता है वो तिरंगा हाथ में नहीं लेंगी। पीडीपी नेताओं ने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने जबरन ऑफिस में घुसकर हाथापाई की और तिरंगा फहरा दिया। इस दौरान पीडीपी नेताओं ने धमकी दिए जाने का आरोप भी लगाया है। घटना को लेकर पीडीपी ने पुलिस पर शिथिलता का आरोप लगाया है।

बता दें कि महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को ऐलान किया कि मैं जम्मू-कश्मीर के अलावा दूसरा कोई झंडा नहीं उठाऊंगी।  मुफ्ती ने पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि जब तक जम्मू-कश्मीर को उसका झंडा नहीं वापस मिल जाता तब तक वो तिरंगा नहीं उठाएंगी। महबूबा हाल ही में पब्लिक सेफ्टी ऐक्ट से छूटकर 14 महीने की नजरबंदी के बाद हिरासत से बाहर आई हैं। वो आर्टिकल-370 की वापसी के बाद फिर से जम्मू-कश्मीर की राजनीति में सक्रिय हुई हैं। जम्मू-कश्मीर से पिछले साल 5 अगस्त को आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से वहां के सिविल सचिवालय से जम्मू-कश्मीर का झंडा हटा लिया गया था, जो कि पहले वहां तिरंगे के साथ-साथ फहराया जाता था।

  • Website Designing