रायपुर (IP News).  छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने असम की भाजपा सरकार पर सिंडिकेट की सरकार चलाने का आरोप लगाया है। श्री बघेल ने कहा कि कोयला तस्करी सिंडिकेट, रेत सिंडिकेट, सुपारी सिंडिकेट, गौ तस्करी सिंडिकेट को बचाने का काम किया जा रहा है। जनता से किया गया एक भी वादा पूरा नहीं किया गया है। चाय बगानों के कामगारों को वेज का वादा किया गया था। बंगलादेश की सीमा को सील नहीं किया जा सका और न ही बेरोजगारों के लिए रोजगार कि कोई साधन सृजत किए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस असम की जनता के सामने 5 गारंटी लाई है। असम में सीएए लागू नहीं होगा, चाय बगान के साथियों को प्रतिदिन 365 रुपये वेतन मिलेगा, नौजवानों को 5 लाख सरकारी और 25 लाख गैर सरकारी नौकरी मिलेंगी और इनमें 50 प्रतिशत नौकरियां महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी। श्री बघेल ने कहा कि असम में सीएए लागू होने नहीं दिया जाएगा।

  • Website Designing