नागपुर (IP News). मंगलवार को वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का वर्चुअल शुभारम्भ हुआ और यू ट्यूब पर इसका सीधा प्रसारण किया गया. मुख्यालय में आयोजित केन्द्रीय समारोह की मुख्य अतिथि श्रीमती निर्मला देवी एस, पुलिस अधीक्षक (सीबीआई) नागपुर थीं. कार्यक्रम की अध्यक्षता कम्पनी के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक राजीव रंजन मिश्र ने की. इस सप्ताह की थीम है – सतर्क भारत- समृद्ध भारत.

समारोह में निदेशक (कार्मिक) डॉ. संजय कुमार, निदेशक तकनीकी (संचालन) मनोज कुमार, निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) अजित कुमार चैधरी तथा निदेशक (वित्त) आर. पी. शुक्ला प्रमुखता से उपस्थित थे.

इस अवसर पर सीएमडी आर. आर. मिश्र ने कर्मियों को सतर्कता जागरूकता की शपथ दिलायी और इंट्रानेट वेबसाइट लांच किया. उन्होंने टीम वेकोलि के सदस्यों से पूरी पारदर्शिता के साथ काम करने का आह्वान किया.श्री मिश्र ने कहा कि इसके लिए सम्बंधित विषय एवं नियम तथा प्रावधानों की जानकारी रखना आवश्यक है.उन्होंने सलाह दी कि आधुनिक टेक्नॉलोजी का उपयोग कर इसे कारगर बनायें.

मुख्य अतिथि श्रीमती निर्मला देवी एस ने सतर्कता जागरूकता पर टीम वेकोलि के सदस्य डॉ. मनोज कुमार द्वारा तैयार जिंगल तथा मार्केटिंग एंड सेल्स विभाग द्वारा संकलित कम्पेडियम लांच किया.श्रीमती निर्मला देवी एस ने कई उदाहरणों के माध्यम से अपने कार्यालयीन दायित्वों के निर्वहन में पारदर्शी भूमिका की अपील की .

स्वागत सम्बोधन एवं सप्ताह पर्यन्त आयोजित होने वाली गतिविधियों का विवरण मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री अमित कुमार श्रीवास्तव ने दिया.

अवसर विशेष के लिए प्राप्त सर्व माननीय राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, कोयला, खान एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री प्रल्हाद जोशी तथा केन्द्रीय सतर्कता आयोग से प्राप्त संदेश का वाचन क्रमशः सर्वश्री राजीव दास, रामेहर, एम. के. बालुका, आर. के. गुप्ता तथा आर. जी.गेडाम ने किया.

समारोह के पूर्व सतर्कता विभाग द्वारा सतर्क भारत- समृद्ध भारत अंकित बैज, मास्क एवं कलम का वितरण किया गया.
सप्ताह के दौरान सीमित संख्या में साइकिल रैली, स्कूली छात्रों के लिए ऑनलाइन निबन्ध एवं भाषण प्रतियोगिता, पेंटिंग स्पर्धा, वेकोलि कर्मियों एवं उनके बच्चों के लिए ऑनलाइन विविध स्पर्धाएं तथा अंशधारकों के लिए सम्मेलन आयोजित किया जायेगा.

कार्यक्रम का संचालन एस. पी. सिंह सलाहकार (जनसम्पर्क) ने तथा धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबन्धक (सतर्कता) एस. डी. शेंडे ने किया. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ.

  • Website Designing