OnePlus ने अपने Nord N सीरीज में दो स्मार्टफोन्स- Nord N10 5G और Nord N100 को लॉन्च कर दिया गया है। दोनों ही स्मार्टफोन्स पंच-होल डिस्प्ले पैनल के साथ आते हैं। दोनो ही स्मार्टफोन्स का लुक और डिजाइन हाल ही में लॉन्च हुए OnePlus 8T की तरह ही दिया गया है। OnePlus Nord N10 5G को 90Hz रिफ्रेश डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। वहीं, OnePlus Nord N100 को 4G LTE नेटवर्क और LCD डिस्प्ले पैनल के साथ आता है। दोनों ही फोन ऑक्टाकोर प्रोसेसर और स्टीरियो स्पीकर्स के साथ आते हैं।

कीमत और उपलब्धता

OnePlus Nord N10 5G को GBP 329 (लगभग 32,000 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया गया है। ये 6GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ आता है। वहीं, OnePlus Nord N100 को GBP 179 (लगभग 17,300 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया गया है। ये 4GB RAM + 64GB स्टोरेज के साथ आता है। OnePlus Nord N10 5G मिडनाइट आइस कलर ऑप्शन के साथ आता है। वहीं, OnePlus Nord N100 एक ही कलर ऑप्शन्स मिडनाइट फ्रोस्ट शेड में आता है। कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च करने के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है।

OnePlus Nord N10 5G के स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ये 6.49 इंच के फुल HD+ डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट का डिस्प्ले पैनल दिया गया है। फोन Qualcomm Snapdragon 690 5G SoC प्रोसेसर के साथ आता है। ये 6GB RAM और 128GB की ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है। फोन की ऑनबोर्ड स्टोरेज को 512GB तक एक्सपेंड की जा सकती है। इसके बैक में क्वाड रियर कैमरा सेट-अप दिया गया है। इसमें 64MP का क्वाड रियर कैमरा सेट-अप दिया गया है। इसके अलावा इसमें दो अन्य कैमरे भी दिए गए हैं। फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। ये 5G, 4G LTE, WiFi 6 जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आता है। ये 4,300mAh की बैटरी और USB Type C और 30T फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

OnePlus Nord N100 के स्पेसिफिकेशन्स

इस बजट स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो ये 6.52 इंच के HD+ डिस्प्ले फीचर के साथ आता है। इसमें 60Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले पैनल दिया गया है। ये बजट Qualcomm Snapdragon 460 SoC के साथ आता है। फोन 4GB RAM और 64GB स्टोरेज के साथ आता है। इसके बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेट-अप के साथ आता है। इसके बैक में 13MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसमें सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है। इसे पावर देने के लिए 5,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। इसमें USB Type C और 18W की फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है। दोनों ही स्मार्टफोन्स Android 11 पर आधारित Oxygen OS पर रन करते हैं।

  • Website Designing