कोरबा (आईपी न्यूज)। एसईसीएल सेंट्रल वर्कशॉप, कोरबा में संडे ड्यूटी की मांग को लेकर क्रमिक भूख हड़ताल जारी है। दूसरे दिवस गुरुवार को ननकी सिदार, मोहनलाल धीवर, छतराम खंुटे, भोजराम, कोमल प्रसाद साहू, पुनाउराम उरांव, सिंकंदर टोप्पो, सेद कुमार यादव, के लक्ष्मण राव, रविनंदन चक्रवर्ती क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे। संयुक्त श्रमिक संगठन के बैनर तले शुरू किया गया यह आंदोलन तीन दिसम्बर तक चलेगा। क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठने वालों का श्रमिक नेताओं ने फूल माला पहना कर अभिनंदन किया। बताया गया है कि प्रबंधन द्वारा बीते तीन संडे से डयूटी बंद कर दी गई है। यहां के कर्मचारी पहले भी संडे ड्यूटी की मांग को लेकर अपनी आवाज बुलंद कर चुके हैं। प्रबंधन संडे ड्यूटी बंद होने के बीच फंड की कमी का हवाला दे रहा है। जबकि कर्मचारी इसे प्रबंधन की बहानेबाजी बता रहे हैं। श्रमिक नेताओं ने कहा है कि प्रबंधन ने संडे डयूटी प्रारंभ नहीं कि तो तीन दिसम्बर के बाद उग्र आंदोलन की रणनीति तैयारी की जाएगी।

  • Website Designing