Coal India
Coal India

रांची (IP News).  शुक्रवार को रांची में सीआईएल वेलफेयर बोर्ड की बैठक आयोजित हुई। मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक में तय हुआ कि कोरबा जिले में स्थित एसईसीएल परियोजना की दीपका कालोनी की तर्ज पर अन्य अनुषांगिक कंपनियों के अवासीय परिसरों में भी वाॅटर एटीएम स्थापित किया जाएगा। कोयला कामगारों को रोजाना 25 लीटर पानी फ्री में तथा अन्य को एक रुपए में 5 लीटर पानी मुहैया कराया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: कोल इंडिया: अब विवाहित बेटी को भी मिलेगी नौकरी, एपेक्स जेसीसी ने लगाई मुहर

बैठक की अध्यक्षता कोल इंडिया के निदेशक कार्मिक ने की। सभी अनुषांगिक कंपनियों के निदेशक कार्मिक सहित यूनियन से अशोक यादव, पीएस पांडेय, शिवकांत पांडेय, इनामुल हक भी बैठक में सम्मिलित हुए।

बैठक में की गई चर्चा और अन्य निर्णय इस प्रकार हैं:

  •  विभागीय चिकित्सालयों में दवाई दुकानें शुरू की जाएंगी।
  • अनुषांगिक कंपनियां डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की कमी को पूरो करने भर्ती की प्रक्रिया कर सकेंगे तथा बहाली होने तक आउट सोर्स के जरिए काम लिया जा सकेगा।
  • स्पोर्ट्स कैडर बनाने के लिए टेक्निकल सब कमेटी को प्रस्ताव भेजा जाएगा।
  •  डिसेंट हाउसिंग के कार्य की जांच होगी, क्योंकि ठेकेदारों द्वारा संतोषजनक कार्य नहीं किया गया है। इसकी वजह 30 से 40 फीसदी कम रेट पर कार्य का ठेका लेना है।
  •  तालचेर एरिया में मेडिकल कॉलेज, जो कंपनी द्वारा बनाया जा रहा है, इसके लिए ज्वाइंट वेंचर से निकाले जा रहे टेंडर की प्रक्रिया को जल्द पूरा किया जाएगा।
  •  लखनपुर एरिया एमसीएल में 50 बेड क्षमता हॉस्पिटल बनकर तैयार है। इसे निजी सेक्टर के साथ मिलकर प्रारंभ किया जाएगा।
  •  सभी कंपनियों में सीवरेज और ड्रेनेज का पानी एसटीपी के माध्यम से छोड़ा जाएगा।
  •  मेडिकल अटेंडेंस रूल अधिकारी और कर्मचारियों के लिए एक ही हो एवं बेटे को आश्रित के रूप में 30 वर्षों तक इलाज किया जाए। यूनियन की इस मांग पर डायरेक्टर पर्सनल ने कहा इसके लिए एक ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा।
  • Website Designing