रांची (IP News). वीमेन इन पब्लिक सेक्टर (WIPS) द्वारा सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL), मुख्यालय में कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम, 2013 पर वेबिनार का आयोजन किया गया।

मुख्य वक्ता के रूप में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स के प्रो (डॉ.) रमन वल्लभ ने अधिनियम एवं विशाखा एक्ट पर विस्तार से चर्चा की और महिला कर्मियों को जागरूक करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि महिला कर्मियों के लिए निर्भिक होकर कार्य करने हेतु वातावरण बनाना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।

सीसीएल के विभिन्न क्षेत्रों से नोडल अधिकारी वेबिनार में ऑनलाइन जुड़े थे। कार्यक्रम के आयोजन में महाप्रबंधक (समाधान व भर्ती) एवं विप्स कॉर्डिनेटर, सीसीएल रश्मि दयाल सहित अन्य पदाधिकारीगण एवं सदस्यगण की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

  • Website Designing