सोने की कीमत में और गिरावट हुई जबकि चांदी की कीमत में और बढ़ोतरी हुई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 9 रुपए की मामूली गिरावट के साथ 46,900 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा। इससे पहले सोमवार को सोना 46,909 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं चांदी 95 रुपए बढ़कर 69,530 रुपए प्रति किलो ग्राम हो गया। यह पिछले कारोबारी दिन 69,435 रुपए प्रति किलो था। दोनों के वायदा भाव में बढ़ोतरी हुई। उधर अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,821 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी 27.60 डॉलर प्रति औंस पर करीब अपरिवर्तित रही।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक सोने की कीमत में 126 रुपए की बढ़ोतरी हुई। इसके बाद सोने का भाव 47407 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। जबकि चांदी की कीमत 290 रुपए बढ़कर 69804 रुपए प्रति किलो हो गई। 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 47410 रुपए है जबकि 22 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 43420 रुपए है।

सोना वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को सोना 132 रुपए की तेजी के साथ 47,373 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 132 रुपए यानी 0.28ः की तेजी के साथ 47,373 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 12,472 लॉट के लिए कारोबार किया गया। बाजार एक्सपर्ट्स ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली के कारण सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.18ः की गिरावट दर्शाता 1,819.90 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।

चांदी वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा बाजार में मंगलवार को चांदी वायदा कीमत 92 रुपए की तेजी के साथ 70,221 रुपए प्रति किलो हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मार्च महीने में डिलीवरी वाले कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 92 रुपए यानी 0.13ः की तेजी के साथ 70,221 रुपए प्रति किलो हो गई जिसमें 13,034 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार एक्सपर्ट्स ने कहा कि चांदी कीमतों में तेजी आने का मुख्य कारण घरेलू बाजार में तेजी के रुख की वजह से कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करना था। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 1.20ः की तेजी के साथ 27.66 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।

  • Website Designing