कोरबा (IP News). छत्तीसगढ़ के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल के विधायक निधि से स्वीकृत 10 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जाएगा। सोमवार को श्री अग्रवाल ने उक्त विकास कार्य का भूमिपूजन किया। इस मौके पर महापौर राजकिशोर प्रसाद व सभापति श्यामसुंदर सोनी विशिष्ट रूप से उपस्थित थे।

नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा टी.पी.नगर जोनांतर्गत स्टेडियम मुख्य मार्ग से पम्प हाउस की ओर जाने वाली सड़क पर स्थित कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति परिषद में सरदार वल्लभभाई पटेल प्रतिमा के पास विधायकनिधि से स्वीकृत 10 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जाना हैं। इस अवसर पर राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने उपस्थित समाज के लोगों को रक्षाबंधन के पावन त्यौहार की अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा समाज की एकता, सद्भाव एवं उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की। इस अवसर पर महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने सामुदायिक भवन निर्माण हेतु राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति के अध्यक्ष राजकुमार वर्मा ने राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया तथा कहा कि मंत्री श्री अग्रवाल ने हर समाज के साथ-साथ कुर्मी क्षत्रिय समाज को सदैव अपना सहयोग दिया है।

इस अवसर पर मेयर इन काउंसिल सदस्य व जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सपना चैहान, पार्षद रवि सिंह चंदेल एवं द्रोपदी वर्मा, समिति के अध्यक्ष रामुकमार वर्मा, उपाध्यक्ष रूकमणी कश्यप, एस.मूर्ति, पूर्व पार्षद अविनाश बंजारे, मनोज राठौर, हलीम शेख, नकुल राजवाड़े, रवि चन्द्रा, प्रेम वर्मा, महेश वर्मा, कार्यपालन अभियंता आर.के. चैबे, सहायक अभियंता प्रकाश चन्द्रा आदि के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।

  • Website Designing