कोरबा (IP News). शनिवार को डीएसपीएम कोरबा सयंत्र के समक्ष 12 सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय उपवास एवं मौन व्रत का कार्यक्रम हुआ। भारतीय मजदूर संघ के 5 पदाधिकारियों सहित अन्य सदस्यों ने उपवास रखकर मौनव्रत धारण किया।

भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री एवं छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ-महासंघ के अध्यक्ष राधेश्याम जायसवाल ने समस्त उपवासधारियों को जूस पिलाकर उपवास सपन्न कराया।

अनुकम्पा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों के त्वरित निराकरण करने, भूविस्थापित कर्मचारियों का वेज रिवीजन 2016 के स्थान पर वर्ष 2014 से अन्य समस्त कर्मचारियों की भांति प्रदान करने की मांग रखी गई है। साथ ही कोविड महामारी काल में विद्युत उत्पादन एवं वितरण की को व्यवस्थित बनाते रख कर पूरे देश में वर्ष 2020 में लगातार उत्पादन में अधिकतम पीएलएफ का कीर्तिमान अर्जित करने में प्रमुख भूमिका निभा रहे कर्मचारियों को एक माह के वेतन के बराबर बोनस प्रदान किये जाने की मांग प्रमुखता से उठाई गई। राधेश्याम जायसवाल ने बताया कि 13 नवंबर से संघ के आह्वान पर प्रदेशव्यापी हड़ताल की घोषणा के चलते विद्युत कंपनी चेयरमैन ने 11 नवंबर को संघ पदाधिकारियों को वार्ता के लिए आमंत्रित किया है। इसके बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी।

 

  • Website Designing