नई दिल्ली, 04 दिसम्बर। कर्मचारी राज्य बीमा निगम की दो दिवसीय 189वीं बैठक नई दिल्ली स्थित मुख्यालय में श्रम एवं रोजगार तथा पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

बैठक में सांसद डोला सेन, राम कृपाल यादव, खगेन मुर्मू, आरती आहूजा, सचिव (श्रम और रोजगार), डॉ. राजेंद्र कुमार, महानिदेशक, क.रा.बी.निगम एवं डॉ. एम. श्रीनिवास, निदेशक, एम्स, नई दिल्ली ने भाग लिया। राज्य सरकारों के प्रधान सचिव/सचिव, नियोक्ताओं, कर्मचारियों के प्रतिनिधियों और चिकित्सा क्षेत्र के विशेषज्ञ भी बैठक के दौरान उपस्थित थे।

बैठक में निम्न निर्णय लिए गए :

  • ESIC श्यामलीबाजार, अगरतला, त्रिपुरा में 100 बिस्तरों वाला नया ESIC अस्पताल और इडुक्की, केरल में 100 बिस्तरों वाला अस्पताल की स्थापना का निर्णय
  • ESIC के नर्सिंग महाविद्यालयों में बीमाकृत व्यक्तियों के प्रतिपाल्य (वार्ड) के लिए सीटों की संख्या में वृद्धि और आगामी सत्रों से पीएचडी, एमडीएस, नर्सिंग और पैरामेडिकल पाठ्यक्रम की भी शुरूआत
  • एक्सचेंज ट्रेडेड फंडों तक प्रतिबंधित इक्विटी में अधिशेष निधियों के निवेश के लिए अनुमोदन
  • वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए ESIC के लेखापरीक्षित वार्षिक लेखे और वार्षिक रिपोर्ट को मंजूरी
  • कें.लो.नि.विभाग के अलावा केंद्रीय/राज्य सा.क्षे.उपक्रम के माध्यम से ESIC में पूंजीगत कार्यों का निष्पादन
  • ESIC स्थापनाओं के लिए वार्षिक मरम्मत अनुरक्षण व संचालन कार्य (एआरएमओ) और विशेष मरम्मत कार्य (एसआर) तथा क.रा.बी. निगम के अपने अभियांत्रिकी विंग के माध्यम से छोटे पूंजीगत कार्यों का स्वयं-निष्पादन
  • 500 बिस्तर वाले ESIC अस्पताल मानेसर, हरियाणा की वास्तुकला डिजाइन प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया
  • केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री द्वारा मासिक डिजिटल पत्रिका – ‘ईएसआई समाचार’जारी

 

  • Website Designing