Oppo ने इस साल अगस्त में अपनी K सीरीज को बढ़ाते हुए Oppo K7 5G को टेक मार्केट में पेश किया था। इस मिड-रेंज स्मार्टफोन को कंपनी ने बिना किसी इवेंट के चुपचाप अपनी घरेलू मार्केट में लॉन्च कर दिया था। वहीं, अब कंपनी के-सीरीज के अंदर एक नया फोन लाने को तैयार दिखाई दे रही है। OPPO ने इस बात की पुष्टी वीबो पर की है कि 4 नवंबर को कंपनी OPPO K7x को पेश करेगी। K7x फिलहाल चाइनी के कई रिटेलर्स साइट पर लिस्ट है। वहीं, माना जा रहा है कि यह फोन OPPO K7 का छोटा वर्जन होगा।

कंपनी द्वारा शेयर किए गए टीजर में OPPO K7x का रियर डिजाइन कुछ-कुछ Oppo K7 की तरह ही लग रहा है। वहीं, दूसरी ओर उम्मीद की जा रही है कि यह फोन OPPO PERM00 मॉडल नंबर वाला स्मार्टफोन ही होगा जो कि कुछ समय पहले यह फोन चाइनीज सर्टिफिकेशन साइट टेना पर स्पॉट हुआ था।

PERM00 को लेकर जानकारी सामने आई थी कि इसमें Full HD+ 6.5-इंच पंच होल स्क्रीन दी जाएगी, जिसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल होगा। इसके अलावा इसमें 2GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया जाएगा। वहीं, फोन में 8GB की रैम और 256GB की स्टोरेज दी जाएगी। इतना ही नहीं फोन में स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट का ऑप्शन मौजूद है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा होगा। वहीं, रियर में 48-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा सेटअप होगा।

Oppo K7 5G की स्पेसिफिकेशन्स

अगर बात करें Oppo K7 5G की स्पेसिफिकेशन्स की तो इसमें 6.4-इंच फुल एचडी+ ऐमोलेड पैनल वॉटरड्रॉप नॉच दिया गया है। वहीं, फोन सिर्फ 7.97mm थिक है। इसके अलावा OPPO K7 5G में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G 5G मोबाइल प्लेटफॉर्म दिया गया है। फोन में 8GB रैम के साथ 128GB और 256GB की स्टोरेज दी गई है।

इसके अलावा OPPO K7 5G में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस 2 मेगापिक्सल मेक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

OPPO K7 5G लेटेस्ट एंडरॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है जो कि कंपनी के इन-हाउस ColorOS स्किन पर बेस्ड है। इसके अलावा फोन में पावर बैकअप के लिए 4,025mAh की बैटरी दी गई है जो कि 30W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा डिवाइस में 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है।

  • Website Designing