महासमुन्द (IP News). विधायक विनोद सेवनलाल चन्द्राकर के मुख्य आतिथ्य में नगर पंचायत तुमगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 62 लाख 13 हजार की लागत से विभिन्न निर्माण कार्यों व साढ़े सात लाख की लागत से यात्री प्रतीक्षालय के लिए भूमिपूजन किया गया।
गुरुवार को तुमगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित था। जिसके मुख्य अतिथि विधायक श्री चंद्राकर थे। अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश चंद्राकर ने की। विशेष अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष भागीरथी चंद्राकर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष डा रश्मि चंद्राकर, जिपं सदस्य अमर चन्द्राकर मौजूद थे। पूजा अर्चना के बाद विधायक श्री चंद्राकर ने एनआरसी कक्ष, ब्लड स्टोरेज यूनिट, अर्श क्लिनिक, बर्थ वेटिंग रूम, एनबीएसयू कक्ष आदि के कार्य के लिए भूमिपूजन किया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से सुनील शर्मा, पप्पू पटेल, विजय बांधे, ओमप्रकाश यादव, जितेंद्र यादव, कपिल साहू, नजरुदीन भाठी, दिलीप जैन, हर्ष शर्मा, गौतम सिन्हा, ऋषि शर्मा, सिद्धार्थ साहू, युशूफ सैफी आदि मौजूद थे। इसके पूर्व विधायक श्री चंद्राकर ने तुमगांव-भोरिंग चैक के पास साढ़े सात लाख की लागत से यात्री प्रतीक्षालय का भूमिपूजन भी किया।

चबूतरा निर्माण का किया भूमिपूजन

ग्राम पंचायत बावनकेरा में विधायक श्री चंद्राकर ने गुरूवार की शाम चबूतरा निर्माण का भूमिपूजन किया। इस दौरान जनपद अध्यक्ष भागीरथी चंद्राकर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, जनपद सदस्य कौशिल्या तोषराम सोनवानी, द्रोण चंद्राकर, कुणाल चंद्राकर, हेमंत डडसेना, रामेश्वर गब्बर साहू, देवेंद्र चंद्राकर, रमन सिंह ठाकुर, ढेलू निषाद, सरपंच रानी डोगेश्वर टंडन, रामकुमार डडसेना, डोगेश्वर टंडन आदि मौजूद थे।

  • Website Designing